Advertisment

संगीत के उभरते हुए सितारे सुमित सेठी को प्रशंसकों ने घेरा 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
संगीत के उभरते हुए सितारे सुमित सेठी को प्रशंसकों ने घेरा 

सुमित सेठी साल के तीन सौ शोज़ देश और विदेश में करते, और वह देश के जाने माने म्यूजिक प्रोडूसर में से एक है, जिसके वजह से आज के तारिक में वह एक ऐसा नाम बन चुके है जिनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, साथ ही अक्सर ये देखा जाता है की उनकी संगीत उनके प्रशंसकों को बड़ी सादगी से लुभाया करती है,

Advertisment

हालही में दिल्ली में एक फैशन शो ख़तम कर सुमित सेठी घर लौट रहे ते तभी उनके कुछ फंस को इस बात की भनक लगी और उनके प्रशंसक वह पर पोहच गए और सुमित सेठी को घेर लिया तक़रीबन आधे घंटे तक उन्हें जाने नहीं दिया बाद में सिक्योरिटी और इवेंट के बाउंसर आकर उन्हें वह से निकला और फिर सुरक्षित घर पोहचे

सुमित सेठी मूवी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में म्यूजिक कंपोजर के तौर पर नज़र आचुके है और गायिका मीट कौर के साथ झांझरान के बाद अब वह  दो सिंगल एल्बम बोहोत ही जल्द रिलीज़ करने वाले है , जिन में शामिल है 'जाट जसबीर जस्सी' और 'छान मेरा मखना' जो की फिर से एक बार मीट कौर के साथ ये सिंगल्स कर रहे है, साथ ही एक और खबर सामने आरही है की बोहोत ही जल्द एक मशहूर एक्टर जोकि अपने डांस और कॉमिक टाइम के लिए मशहूर है उनकी बेटी सुमित सेठी के एक एल्बम से डेब्यू करने जा रही है।

Advertisment
Latest Stories