Advertisment

मां बनी तुलसी कुमार

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
मां बनी तुलसी कुमार

टी-सीरीज के फाउंडर स्वर्गीय गुलशन कुमार की बेटी और मशहूर सिंगर तुलसी कुमार मां बन गई हैं रविवार को उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी तुलसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। तुलसी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा न'हम गर्व से बेटे के जन्म की घोषणा करते हैं! हम शिवाय का दुनिया में स्वागत करते हैं। आप सबके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

Advertisment

जयपुर के बिजनसमेन से की शादी

बता दें, हमको दीवाना कर गए', 'तू ही रब तू ही दुआ', 'तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई', 'सोच ना सके' जैसे मशहूर गाने गा चुकीं तुलसी ने जयपुर के एक बड़े बिजनसमेन हितेश शादी की है। हितेश का गारमेंट्स और फर्नीचर एक्सपोर्ट का बिजनेस है. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने पारिवारिक सहमति से साल 2014 में सगाई कर ली थी। उसके बाद 22 फरवरी 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Advertisment
Latest Stories