Advertisment

जाने माने वॉयलिन वादक बाला भास्कर का निधन, सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल

author-image
By Sangya Singh
जाने माने वॉयलिन वादक बाला भास्कर का निधन, सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल
New Update

मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री के जाने माने वॉयलिन वादक और संगीतकार बाला भास्‍कर, जो पिछले हफ्ते एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार की रात तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। कार एक्‍सीडेंट के बाद बाला भास्कर की दो वर्षीय बेटी तेजस्विनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

40 वर्ष के बाला भास्‍कर को ब्रेन और स्‍पाइन इंज्‍री का सामना करना पड़ा था। दुर्घटना तब हुई जब परिवार त्रिशूर से किसी मंदिर के दर्शन कर के लौट रहा था। खबरों के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। उनकी पत्नी लक्ष्मी और ड्राइवर अर्जुन का अभी भी इलाज चल रहा है और दोनों डॉक्‍टर्स की निगरानी में हैं।

पुलिस ने बताया कि, हमारा मानना है कि चालक नशे की हालत में था, जिससे दुर्घटना हुई। मंदिर में दर्शन करने के बाद परिवार त्रिशूर से लौट रहा था। यह एक्‍सीडेंट इतना भयानक था कि परिवार ने इसमें अपनी दो साल की बेटी को खो दिया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गाड़ी के पेड़ से टकराने से हुई।

आपको बता दें, कि बाला भास्कर मलयालम फिल्मों के सबसे युवा संगीतकार रहे हैं। फिल्म 'मंगला पल्लक्कु' में उन्होंने 17 साल की उम्र में काम किया था। एलबम, फिल्मों और कॉन्सर्ट में संगीत बनाने के बाद बाला भास्कर का नाम मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हुआ। उन्होंने कई मशहूर लोगों जैसे उस्ताद जाकिर हुसैन, शिवमनी, हरीहरन के साथ काम किया है।

#bollywood #Passes Away #Balabhaskar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe