/mayapuri/media/post_banners/cacb2693bcbec674eb1e8519a1b752bfcb3d1bdee40627016a84235707a6f79c.jpg)
बॉलीवुड की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो जो अपनी 'स्लमडॉग मिलियेनर' फिल्म से बेहद लोकप्रिय हुई थी। इसी के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश-विदेश में अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग से बड़ा नाम कमा चुकी फ्रीडा पिंटो ने अपनी सगाई की घोषणा कर दी। सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस पोस्ट में वह अपने बॉयफ्रेंड को हैप्पी बर्थ डे विश करती दिखाई दे रही है। इसी के साथ फ्रीडा ने अपनी सगाई के बारे में बताया है। सूत्र बता रहे है कि फ्रीडा बीते कुछ समय से ही एडवेंचर फोटोग्राफर कोरी ट्रैन को डेट कर रही है।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री पोस्ट शेयर कर लिखा है कि अब मुझे सब समझ आ रहा है। यह जिंदगी, दुनिया, वो आंसू और सभी कोशिशें सब समझ आने लगी है। जितने भी पुराने प्रेमी ने प्यार के बारे में जो कुछ भी कहा है वो सब अब समझ आने लगा है। तुम सबसे बेहतरीन इंसान जब से मेरी लाइफ में आए हो में तब से समझदार हो गई है। मैं हमेशा यह ही प्रयास करुंगी की तुम हमेशा मेरे साथ रहो। तुम्हें मेरे बुहत सारा प्यार। हैप्पी बर्थ डे मंगेतर।
/mayapuri/media/post_attachments/1d18dddd0fbd62d84bebf311f9c7b060b9a3fafd1825191ae13ac3fed430cc6d.jpg)
आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो बॉलीवुड में डेब्यू 2008 में आई 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म से किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म को 8 ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले थे। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने इस फिल्म के बाद तृष्णा, ब्लैक गोल्ड, नाइट ऑफ कप्स, डेजर्ट डांसर, लव सोनिया जैसी अन्य फिल्मों में दिखाई दी है।
➡
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)