स्माइली सूरी ने मुंबई में पारम्परिक वस्त्रों में पोल फिटनेस व डांस की शुरुआत की By Mayapuri Desk 16 Oct 2018 | एडिट 16 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर स्माइली सूरी, जो भारतवर्ष में पोल क्रांति लाई हैं, अब वे मुंबई में सिलिकॉन पोल लाई हैं जिससे कि लड़कियाँ व स्त्रियाँ सलवार कमीज जैसे पारम्परिक वस्त्रों में भी पोल फिटनेस कर सकें। 'बहुत बार मैं ऐसी लड़कियों से मिली जो कपड़ों की वजह से पोल फिटनेस नहीं करती थीं। क्रोम पोल में पोल को पकड़ने के लिए अपनी खुद की स्किन का डायरेक्ट कांटेक्ट जरूरी होता है जिसकी वजह से छोटे कपड़े पहनने पड़ते हैं। तब मुझे लगा कि हमें ऐसा कुछ करना पड़ेगा कि लड़कियाँ भारतीय पारम्परिक वस्त्रों में पोल फिटनेस कर सकें। तब हम सिलिकॉन पोल लाये जिसमें हम सलवार कमीज और टाइटस में भी पोल कर सकते हैं। अब हमारे पास पारम्परिक परिवारों से भी लड़कियाँ आ रही हैं,' स्माइली ने कहा। सभी पारम्परिक सीमाओं को तोड़ते हुए स्माइली और उनकी टीम ने एन. सी. पी. ए. और एक्सेस लाइफ अस्सिटेंस फाउंडेशन (कैंसर सर्वाइवरों की सहायक संस्था ) जैसे सम्मानित व प्रतिष्ठित संस्थानों में पोल फिटनेस, चेयर ट्रिक, पोल डांस इत्यादि का प्रदर्शन किया है। 'जब मैं सिंगापुर में पोल सीख रही थी तब भी वहां पर कैंसर सर्वाइवर डांस भी कर रही थीं और डांस सिखा भी रहीं थी,' स्माइली ने बताया। पोल फिट एक ऐसा माध्यम है जो निराशा से बाहर निकालता है, और दूसरी स्वास्थ्य संबन्धी परेशानिओं जैसे पी.सी.ओ.डी., थायरॉइड इत्यादि को कम करता है। पोल मस्तिष्क व शरीर का सम्पूर्ण व्यायाम है और भारतीय स्त्रियों के लिए सबसे अनुकूल है। स्माइली सूरी पोल फिटनेस और डांस सिंगापुर व दुबई से सीखा है और 2017 से वे मुंबई, ठाणे व कल्याण में इसे सिखा रही हैं। #Smilie Suri #Pole Dance #Salwar Suit हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article