Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को पॉपुलर सीरियल 'क्यों की सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी (Tulsi) के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.लेकिन स्मृति ईरानी काफी सालों से टेलीविजन की दुनिया से दूर हैं. स्मृति भले ही इस समय राजनीति में एक्टिव हैं लेकिन मनोरंजन इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैं. हाल ही में स्मृति ईरानी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करके खूब रोईं. उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत की मौत की खबर सुनकर उनका क्या रिएक्शन था।
स्मृति ईरानी ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद
आपको बता दें कि नीलेश मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने उस दिन को याद (Smriti Irani Remembers Sushant Singh Rajput) किया जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी.उन्होंने 14 जून, 2020 को आत्महत्या कर ली थी.स्मृति ईरानी ने सुशांत को याद करते हुए कहा, "जिस दिन सुशांत की मौत हुई, मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी, इतने सारे लोग थे, मैं कुछ नहीं कर सकती थी, मैंने सोचा कि उसने मुझे क्यों नहीं बुलाया.उसे मुझे तुरंत फोन करना चाहिए था.मैंने उससे कहा कि वह कभी भी अपनी जान नहीं लेगा. मैंने जब ही अमित साध को फोन किया.सुशांत की घटना के बाद मुझे डर लग रहा था कि कहीं अमित ऐसा कुछ न कर दे.मुझे शक था कि वह कुछ गलत करेगा.मैं उनसे छह घंटे बात कर रही थी, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आपके पास कोई काम नहीं है, फिर भी मैंने उनसे कहा कि मेरे पास काम है, लेकिन आप बात कर लीजिए".
इस सीरीज में नजर आएंगे अमित साध
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमित साध ब्रीद के तीसरे सीजन के लिए कबीर सावंत के रुप में वापसी करने के लिए तैयार है.इसके पिछले दो सीजन सफल रह चुके हैं. जहां शो के अगले सीजन को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. इस सीरीज में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.