स्मृति ईरानी ने ट्रोलर्स को इस अंदाज में दिया जवाब, लिखा- बोलेगी तो बोलोगे कि बोलती है... By Sangya Singh 25 Oct 2018 | एडिट 25 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में सबरीमाला में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी, जिसके लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। उसके बाद स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। स्मृति ईरानी ने अपने एक दशक पुराने टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपनी ही एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका मुंह बंधा हुआ है। ट्रोलर्स को पसंद आया जवाब स्मृति ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है: 'हम बोलेगा तो बोलेंगे कि बोलता है...' सोशल मीडिया यूजर्स को ईरानी का ट्रोलर्स को जवाब देने का यह अंदाज पसंद आ रहा है। कई लोगों ने उनके जवाब देने के तरीके की तारीफ की है। अबतक 12 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं। आपको बता दें कि ईरानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनका कुछ कहना उचित नहीं है, क्योंकि वह एक केंद्रीय मंत्री हैं। मेरे बच्चे पारसी धर्म का पालन करेंगे ईरानी ने कहा, 'ये तो कॉमन सेंस की बात है। क्या आप पीरियड्स ब्लड से सना हुआ सैनिटरी नैपकिन अपने दोस्त के घर में ले जाएंगे? नहीं ले जाएंगे और क्या आपको लगता है कि ऐसा हमें भगवान के घर यानी मंदिर जाते समय करना चाहिए? यही अंतर है और ये मेरी निजी राय भी है।' स्मृति ईरानी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि मैं एक हिंदू घर की बेटी हूं और मैंने एक पारसी शख्स से शादी की है। मुझे यकीन है कि मेरे दोनों बच्चे भी पारसी धर्म का पालन करेंगे। मुझे मंदिर में खड़े होेने से मना किया जाता है उन्होंने बताया कि जब भी वह मुंबई के फायर टेंपल में जाती हैं तो अपने बच्चों को अपने पति को सौंप देती हैं क्योंकि उन्हें मंदिर में खड़े होने से मना कर दिया जाता है। स्मृति ने बताया कि वह सड़क पर या गाड़ी में बैठकर अपने पति और बच्चों का इंतजार करती हैं। केंद्रीय मंत्री ने इसके बाद ट्विटर के माध्यम से भी अपनी बात रखी थी। हालांकि, अपनी प्रतिक्रिया के लिए वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। इसके अलावा बिहार की एक अदालत में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। #Social Media #Smriti Irani #Supreme Court #troll #Sanitary Pad #Sabrimala हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article