वैष्णो देवी में भीड़ में पिटते नजर आए Elvish Yadav, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर का वीडियो हुआ वायरल By Asna Zaidi 23 Dec 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर (Bigg Boss OTT 2) एल्विश यादव (Elvish Yadav) काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. एल्विश यादव हाल ही में दर्शन के लिए वैष्णो देवी गए थे. इस दौरान बिग बॉस ओटीटी 2 विनर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एल्विश भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं. यही नहीं एल्विश यादव के साथ निर्माता राघव शर्मा भी थे. पीटते-पीटते बचे एल्विश यादव #ElvishYadav and #RaghavSharma confronted and Almost beaten by person in Karta Jammu, ELVISH ran away to save himself pic.twitter.com/rHPkodB548— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2023 आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश और राघव भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं. कुछ लोग उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं भीड़ में एक शख्स ने एल्विश और राघव से उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया. इससे वह शख्स गुस्सा हो गया और उस शख्स ने राघव का कॉलर पकड़ लिया, जबकि यूट्यूबर वहां से भाग निकले. एल्विश यादव पर लगा था रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप कुछ समय पहले एल्विश पर एक रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था. पुलिस ने इस मामले में एल्विश से भी पूछताछ की है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह निर्दोष हैं और सभी आरोप झूठे हैं. इसके बाद राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया. एल्विश को हाल ही में मामले के सिलसिले में राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर भी रोका गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था. इस मामले को लेकर उनसे 7 नवंबर को भी पूछताछ की गई थी. #bigg boss contestants elvish yadav हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article