/mayapuri/media/post_banners/e23c72303a16a41abd43e6274aa939564915a6391ddbfcdda9836a5dcb0ddaff.jpg)
बॉलीवुड में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के चर्चे है. सभी के होठों पर एक ही सवाल है की आलिया और रणबीर शादी कब कर रहे है. रणबीर की बात करें तो वो इस रिश्ते को लेकर चुप्पी बनाये रखते है लेकिन आलिया रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर कोई न कोई हिंट दे ही देती है. हाल ही में जी सिने अवार्ड्स में दोनों को एक साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते देखा गया. अब हालिया इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपने शादी को लेकर बातें की हैं.
आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान जिस तरह से रणबीर कपूर के बारे में बातें कीं वे दिल से निकलीं थीं. मैंने बहुत इमानदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त की. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मंच पर अपने पर्सनल विचार इतने खुले तौर पर साझा किए हों. वरना मैं अपनी पर्सनल फिलिंग्स को अपने तक ही रखना पसंद करती हूं.
उन्हें पब्लिक प्लेस पर शेयर करने से बचती हूं.' लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं की ''मैं अभी शादी नहीं करना चाहता हूं. जब मैं शादी करने वाली होउंगी तब सभी को इस बारे में पता चल जाएगा. मैं बांद्रा बैंड स्टैंड और गेटी गैलेक्सी से चिल्ला चिल्ला कर बोलूंगी कि मेरी शादी होने वाली है.''