/mayapuri/media/post_banners/18334393492dba17a62669660e9b5065d954aa9d1e3fe94de88f9d43d75152a6.jpg)
काफी दिनों से रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही है। यहो नहीं रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन ड्रामा फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर थी की फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक इस फिल्म के टाइटल की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन अब जो खबर सुनने में आ रही है कि यशराज बैनर ने टाइगर और रितिक की इस फिल्म का नाम फाइनल कर दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/35e3b1c4a31fda4fdea1d6eade6d46ba2e0e3f830d5440f36c371dd06f934485.jpg)
ख़बरों के अनुसार इस फिल्म का नाम 'फाइटर्स' रखने का सोचा गया है। इसके साथ-साथ यशराज बैनर ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी फाइनल कर लिया है। फर्स्ट लुक में टाइगर और रितिक दोनों ही नजर आएंगे। अब कहा जा रहा जैसा कि फिल्म का नाम फाइटर्स है वैसे ही फिल्म में दोनों का लुक रखा गया। आपको बता दें की रितिक रोशन जल्द फिल्म सुपर 30 में नजर आने वाले है वहीँ टाइगर श्रॉफ फिल्म रेम्बो में नजर आने वाले है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)