/mayapuri/media/post_banners/65cfa771ea647c649575c131990c40bc7ef4282b4a1d4b7c901df3e506ce536a.jpg)
पहले नन फिर शादी कर सुर्खियों में आई बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात एक बार फिर एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गई है। जी हां हाल ही में सोफिया ने अपने पति व्लाड स्टैंश्यू के साथ एक बोल्ड वीडियो बनाया है। इस वीडियो को सोफिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में व्लाड और सोफिया एक दूसरे से इंटीमेट हो रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोफिया ने लिखा है, ‘मेरा नया म्यूजिक वीडियो और गाना ‘ओम शांति ओम’ आ चुका है। पूरा वीडियो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।’ सोफिया ने कहा है, ‘सच्चे प्यार और इंटीमेसी के बारे में सभी को पता होना चाहिए। इंटीमेसी पवित्र होती है। यह गंदी नहीं होती, बल्कि यह खूबसूरत होती है। जो ये मानते हैं कि यह गलत है, उन्हें प्यार और इंटीमेसी का मतलब ही नहीं पता है, वे इसे केवल सेक्स के तौर पर देखते हैं।’
साथ ही सोफिया ने लिखा है, ‘अगर इंटीमेसी और लवमेकिंग के बारे में बताया जाएगा तो रेप और यौन अपराध नहीं होंगे। सभी चीजें क्रिएशन से होती हैं और प्यार एक क्रिएशन है। पोर्नोंग्राफी इंसान को असंवेदनशील बनाती है, जिसकी वजह से वे महिलाओं के केवल एक वस्तु समझते हैं। इसमें बिना प्यार और भावनाओं के संभोग होता है। यह पवित्र रचना का अपमान होगा।’
आपको बता दें की व्लाड से अप्रैल महीने में शादी करने वाली सोफिया इससे पहले भी व्लाड के साथ बोल्ड फोटोशूट करवा कर चर्चा में रह चुकी है।