Advertisment

भाई सलमान खान की वजह से परेशानी में पड़े सोहेल खान

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
भाई सलमान खान की वजह से परेशानी में पड़े सोहेल खान

सलमान खान की फिल्म 'भारत' की वजह से उनके भाई सोहेल खान थोड़े परेशान हैं. परेशान इसलिए क्योंकि भाईजान की वजह से उनकी फिल्म 'दंबग 3' में देर हो रही है. सोहेल ने जूम टीवी से बातचीत में इस बात का जिक्र किया. सोहेल ने कहा, 'दबंग 3 की शूटिंग इसी साल शुरू होनी थी. लेकिन सलमान खान की 'भारत' की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.' अरबाज ने दबंग-3 में देरी की एक और वजह बताई. उन्होंने बताया, मुझे और सलमान भाई को एक वक्त पर एक फिल्म करना ज्यादा बेहतर लगा. इसलिए हमने दबंग 3 की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया.

Advertisment

दबंग 3 की शूटिंग साल 2019 में फरवरी-मार्च महीने में शुरू होगी.

अब खबर है कि दबंग 3 की शूटिंग साल 2019 में फरवरी-मार्च महीने में शुरू होगी. बता दें कि इस सफल फ्रैंचाइजी में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हैं. 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी ने भी इशारा दिया था कि अब 'दबंग' की बात साल 2019 में ही होगी. वैसे भी इस वक्त सलमान भाई का पूरा ध्यान 'भारत' को सुपरहिट बनाने पर जुटा हुआ है. ये फिल्म शुरुआत से चर्चा में रही है. पहले ये फिल्म प्रियंका की एग्जिट की वजह से सुर्खियों में रही. उसके बाद जब कटरीना ने एंट्री ली तो बात अलग ही लेवल पर पहुंच गई. क्योंकि भाई के फैन्स के लिए सलमान-कटरीना की जोड़ी से बढ़कर क्या होगा? अब इंतजार है कि भाई की ये फिल्म रिलीज हो और वो दबंग पर ध्यान लगाएं. ताकि सोहेल भी थोड़ा अच्छा महसूस करें.

Advertisment
Latest Stories