Sohail Khan ने लॉन्च किया Ashmit Patel की फिल्म "Sector Balakot" का टीज़र, ट्रेलर व गीत "Vande Mataram"

author-image
By Mayapuri
New Update
Sohail Khan ने लॉन्च किया Ashmit Patel की फिल्म "Sector Balakot" का टीज़र, ट्रेलर व गीत "Vande Mataram"

आजकल फिल्में सच्ची घटनाओं से प्रेरित हुआ करती हैं. उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बालाकोट हमले से प्रेरित एक बेहतरीन फिल्म "सेक्टर बालाकोट" आने वाली है. मुम्बई में इस फ़िल्म के पोस्टर, टीज़र, ट्रेलर और इसके देशभक्ति भरे गीत "वंदे मातरम" को मशहूर ऎक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर सोहैल खान ने लॉन्च किया.

इस कार्यक्रम में फ़िल्म का टीज़र, ट्रेलर और वंदे मातरम गाना दिखाया गया, जिसे सभी ने पसन्द किया. इस फिल्म में अश्मित पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनके अलावा फेमिना मिस इंडिया जिनल पंड्या, विपुल गुप्ता (स्पेशल 26 फेम)  जितेंद्र त्रेहान और पुनीत इस्सर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

सोहैल खान ने बताया कि मैंने फ़िल्म सेक्टर बालाकोट का ट्रेलर, टीज़र और गीत देखा, मुझे एक अच्छी कोशिश लगी. सभी एक्टर और टेक्नीशियन ने मुझे लगता है कि इसमें 200 प्रतिशत दिया है. फ़िल्म का सब्जेक्ट अच्छा है.

इस इवेंट पर मेरे आने की वजह अश्मित पटेल हैं जो वर्षो से मेरे दोस्त हैं. ये हमेशा कहते हैं कि हमारी फैमिली दोस्तों की दोस्त है मगर दरअसल अश्मित खुद यारों के यार हैं. आज ओटीटी के आने की वजह से दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना बहुत मुश्किल भरा काम है. ऐसे में मैं इस फ़िल्म के निर्देशक हितेश क्रिस्टी को बधाई देता हूँ कि वह सेक्टर बालाकोट जैसी फ़िल्म थिएटर में रिलीज कर रहे हैं. यह फ़िल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. मैं अश्मित, डायरेक्टर और पूरी टीम को ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूँ.

अश्मित पटेल ने कहा कि सोहैल खान को मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ. वह दोस्ती की मिसाल हैं, यारों के यार हैं. इन्हें दोस्ती निभानी आती है, वह अपनी महत्वपूर्ण मीटिंग छोड़कर टाउन से यहां मेरे लिए आए, मैं उन्हें अपना बड़ा भाई कहता हूं और मुझे इस बात पर गर्व है. इनकी उपस्थिति हमारे लिए दुआओं से कम नहीं है.

फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश क्रिस्टी ने हितेश क्रिस्टी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. फ़िल्म के गाने शारिब- तोशी ने संगीतबद्ध किये और गाए हैं.

Latest Stories