/mayapuri/media/post_banners/a49a36cbff6ed622f62cf96f0ecbe04991602113f0570164ecd7c3df44069be0.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अकसर चर्चा में रहते है। और वह नहीं बल्कि उनके परिवार का हर एक सदस्य सुर्खियों में रहता है। चाहे वह मलाइका हो अरबाज हो या सोहेल।/mayapuri/media/post_attachments/1152e56ee684599ba55584e51657ed0e6e0b9c60ddb77b8d418a07f98628ddd9.jpg)
लेकिन सलमान खान के परिवार की एक सदस्य हमेशा लाइमलाइट से दूरी बना के रहती है। वह उनकी भाभी और सोहेल की पत्नी सीमा सचदेव है। सीमा लाइमलाइट से काफी दूर रहती है। उन्हें मीडिया के सामने आना पसंद नहीं है। लेकिन वह मीडिया कि नजरों से बच नहीं पाती हैं।/mayapuri/media/post_attachments/674663112cf903f3d45440dc1c689ce1658e7bc431fe5254f3c0e804850defa0.jpg)
हाल ही में अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर पहुंची सीमा सचदेव को मीडिया के कैमरों ने घेर लिया इस दौरान सीमा बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। गणेश चतुर्थी के फंक्शन में सीमा ने लाइट ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी थी। जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थी। उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं था। मीडिया के कैमरे उन पर टिक गए थे। /mayapuri/media/post_attachments/eb26d78604271a65a1b02825150fd07ba4c98fac7330ef794e5928136e61f09d.jpg)
बता दें की साल 1998 में सीमा सचदेव ने सोहेल खान से शादी की थी। वह अपनी मैरिड लाइफ से बेहद खुश हैं। उनके दो बेटे भी हैं, जिनके नाम निर्वान खान और योहान खान है। सीमा भले ही बॉलीवुड की दुनिया और लाइमलाइट से दूरी बनाए रखती हैं लेकिन रियल लाइफ मे वह एक बिजनेस वुमन है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)