Advertisment

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में कुछ रोचक किस्से, यहां पढ़े

author-image
By Richa Mishra
Some interesting stories about the king of Bollywood, Shahrukh Khan, read here
New Update

SRK Life Fact : बॉलीवुड के बादशाह, किंग ऑफ़ बॉलीवुड और किंग खान जैसे प्रसिद्ध नामों से मशहूर शाहरुख खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा मूवी स्टार भी कहा जाता है.  शाहरुख खान एक्टर के साथ ही, निर्माता और व्यापारी हैं. उन्हें बॉलीवुड में सबसे बड़ा सितारों में से एक माना जाता है जिसे आज बॉलीवुड का राजा माना जाता है उन्होंने अपनी कलाकारी के बदौलत अपने दम पर आज खुद को एक सितारा बनाकर लोगों के सामने खड़ा किया हैं. शाहरुख के बारे में आज कौन नहीं जानता, सभी कुछ ना कुछ तो जानते है पर फिर भी हर कोई SRK के बारे में अधिक जानना चाहता है इसलिए यहां हम आपको Shah Rukh Khan के बारे में कुछ खास बातें बता रहे है. 

शाहरूख खाने के करियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई और फौजी, दिल दरिया, सर्कस जैसे सीरियल्स से उन्होंने अपनी पहचान बनाई. 
शाहरूख ने दीवाना फिल्म के साथ 1992 में अपनी बॉलीवुड की शूरूआत की थी जिसके लिए उन्हें best new actor का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला. 
शाहरूख की पहली कमाई सिर्फ 50 रुपए थी जो उन्हें पंकज उधास (गायक) के एक कंसर्ट में काम करने पर मिली थी. 

शाहरुख घर में अपनी पत्नी को गौरी-माँ नाम से पुकारते या कहे बुलाते  हैं. 
इतना ही नहीं, शाहरुख ने ‘जोश’ फिल्म में खुद गाना भी गाया है, यह गाना ‘अपुन बोला’ से शुरू होता हैं. 
शाहरूख जब 14-15 साल के थे तब उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया. उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी और वकील थे जो मौलाना अबुल कलाम आजाद के खिलाफ चुनाव भी लड़े, जिसमे उनकी हार हुई थी. 
बहुत कम लोग जानते है शाहरूख की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम शहनाज लालारुख है. 
इतना ही नहीं भारत सरकार के द्वारा फिल्मों में उनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया हैं.
शाहरूख ट्विटर पर वीडियो फीचर का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति थे. 
उनकी एक खास आदत भी है जिसका शायद आपको पता ना हो, यही की शाहरूख हर रोज प्रेस किए हुए sleeping gown को पहनकर सोते हैं क्योंकि एसआरके का कहना है की, कोई नहीं जानता की सपने में वो किससे मिलने वाला हैं. 

शाहरूख की एक खास तमन्ना थी की वो सेना में भर्ती हो इसके लिए उन्होंने आर्मी स्कूल ज्वाइन भी किया लेकिन उनकी माँ इसमें राजी नहीं हुई.
शाहरुख को स्कुल के दिनों में “मेल ट्रेन” बुलाते थे क्योंकि SRK उन दिनों में बहुत अछे रनर थे. 
शाहरुख खान के पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार है और उनकी पसंदीदा अभिनेत्री मुमताज और साइरा बानो हैं. 
शाहरुख खान को आइसक्रीम, बर्फ-क्रीम जैसी चीजें पसंद नहीं हैं. 
शाहरूख को लोग टीवी की दुनिया में Brand SRK भी कहते है क्योंकि अभिनेताओं में एसआरके के जितना brand endorsement कोई नहीं करता हैं.   

#Shahrukh Khan #actor shahrukh khan #shahrukh khan news #Some interesting stories about the king of Bollywood Shahrukh Khan #Shahrukh Khan fact #Shahrukh Khan life fact
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe