छोटे कपड़ों में सूफी गाना गाने पर सोना महापात्रा को मिली धमकी

author-image
By Sangya Singh
New Update
छोटे कपड़ों में सूफी गाना गाने पर सोना महापात्रा को मिली धमकी

सिंगर सोना मोहापात्रा को अमीर खुसरो का एक गाना गाने के लिए धमकियां मिल रही हैं। सोना ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें एक गाना गाने के लिए धमकी भरा मेल किया है। सोना ने हाल ही में लाल परी मस्तानी एल्बम से 'तोरी सूरत...' गाना रिलीज किया है। मोहब्बत से भरा ये सूफी गाना अमरी खुसरो ने अपने प्रिय निजामुद्दीन औलिया के लिए लिखा था।

वीडियो अश्लील है

सोना मोहापात्रा ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग कर के बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। सोना ने लिखा, 'मुंबई पुलिस, मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन से धमकी भरा नोटिस मिला है जिसमें मुझे अपना म्यूजिक वीडियो तोरी सूरत हर जगह से हटाने के लिए कहा गया है। उनका कहना है कि वो वीडियो अश्लील है, इससे संप्रादायिक तनाव भड़क जाएगा।'

सोना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें नियमित अपराधी कहा और बोला कि उनका पांच साल पुराना वीडियो 'पिया से नैना' भी इस्लाम का अपमान करता है क्योंकि उन्हें बदन को दिखाते हुए कपड़े पहने हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मदारिया सूफी फाउंडेशन शांत और भाईचारे की बात करता है लेकिन बहनचारे की बात कौन करेगा? सोना ने मुंबई पुलिस से पूछा कि वो किसे इस बात की शिकायत करें।

सोना को मदारिया सूफी फाउंडेशन से मिली धमकी पर जावेद अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। जावेद अख्तर ने ट्वीच कर लिखा, 'मैं उन प्रतिकूल और प्रतिक्रियात्मक संगठनों की निंदा करता हूं जो अमीर खुसरो के गीत का वीडियो बनाने के लिए सोना महापात्रा को धमकी दे रहे हैं। इन मुल्लाओं को पता होना चाहिए कि अमीर खुसरो हर भारतीय के हैं। वह आपकी संपत्ति नहीं है।'

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook,

?lang=en'>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories