
इन दिनों बॉलीवुड की गलियों में शादी की खबरें हर तरफ से आ रही हैं। जी हां दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। और कुछ शादी के बारे में सोच रहे हैं।
दरअसल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी अपने लाइफ पार्टनर को लेकर बात करती हुई नजर आई हैं। एडिटर नुपुर मेहता पुरी को दिए एक इंटरव्यू में सोना ने अपने होने वाले पार्टनर के लिए अपनी पसंद बताई और दुल्हनों को भी एक खास सलाह दी।
इस इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने दुल्हनों को सलाह देते हुए कहा- 'आप जिससे चाहते हो उससे शादी करें कभी भी गलत कारणों के चलते शादी ना करें।' आगे सोनाक्षी ने अपने लाइफ पार्टनर को लेकर अपनी पसंद भी बताई, उनके अनुसार उन्होनें ने कहा, “मैं जिससे शादी करू वो मुझे स्पेस दे। मुझे बंधन में न रखे।”/mayapuri/media/post_attachments/61ba26e77893c637a3a7d00c5beb02ed3893948d43ba62b2b127b31bf5034e13.jpg)
इसके बाद जब उनसे आगे पूछा गया की क्या कभी उनका किसी पर क्रश रहा है, इस पर सोना बोली, “मेरा हमेशा ही बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पर क्रश रहा है। मैंने जब उन्हें फिल्म 'कहो ना प्यार है' में पहली बार देखा था मुझे तब से ऋतिक पर क्रश है।”
ख़ैर सोनाक्षी जल्द ही करण जौहर की फिल्म कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी। बता दें हाल ही में उन्होंने एक्टर विक्की कौशल के साथ 'ब्राइड्स टुडे' मैगजीन के लिए एक ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया था।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)