/mayapuri/media/post_banners/7de46fcf8265dc60f7b2949122d49bf7e30cc2b98c27c4efc1acfdc648b12590.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के अलावा सोनाक्षी अपने नए फोटोशूट को लेकर भी सुर्खियों में है। दरअसल सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर अपने फैंस शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में सोनाक्षी ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन दिया- Darling im a nightmare... dressed like a daydream। इस तस्वीर में सोनाक्षी का बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। उन्होंने आखों को आईलाइनर से हाईलाइट किया। सोनाक्षी कैमरे के सामने सेक्सी पोज देती दिख रही है।फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है।
सोनाक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैंस को उनका अंदाज बेहद पसंद है। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाती है। सोनाक्षी अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी मोटी दिखाई देती थीं। लेकिन धीरे-धीरे सोनाक्षी ने अपना वजन काफी कम कर लिया है। सोनाक्षी अब अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत है।
/mayapuri/media/post_attachments/5622a0fb350a3169eda607301227991ec0b379efb854187e58c9235bab53dd6d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0873863f07fcf03437074223b24d3ca6e84508c38ec7f82dab9c882c2e4903c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/eaa683c6e574d764d0be8e1c882378ff11fed1a2c005173fd48b09bf2c3b9eab.jpg)
फिल्म 'दबंग 3' की बात करें तो सोनाक्षी इस फिल्म में सलमान खान के साथ ही नजर आएंगी। 'दबंग 3 2010 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' का ही तीसरा पार्ट है। फिल्म 'दबंग' और 'दबंग 2 को लोगों ने बेहद पंसद किया था। इसलिए अब इस फिल्म का तिसरा पार्ट भी बनने जा रहे है। 'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं सोनाक्षी अक्षय कुमार की मिशन मंगल और अजय देवगन स्टारर भुज-दि प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/a03ed093e9397b3ac15c2d72354673870b9c5b3bb863357bbfd9e94660f05a31.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)