Advertisment

मरमेड लुक मे नजर आई सोनीक्षी सिन्हा, शेयर की तस्वीर

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
मरमेड लुक मे नजर आई सोनीक्षी सिन्हा, शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मालदीव में हैं। सोनाक्षी मालदीव में अपने फ्रैंडस के साथ हॉलिडे एंजॉय कर रही है। हॉलिडे एंजॉय करते हुए सोनाक्षी ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।

Advertisment

तस्वीर में सोनाक्षी बीच के किनारे रेत पर लेट हुए रेत में आर्ट कर मरमेड यानि जलपरी ड्रा की है, जिसमें सोनाक्षी ब्लू ड्रेस में आसमान की ओर आंख  बंद  करके लेटी हैं। इस तस्वीर में सोनाक्षी बेहद ही खूबसूरत लग रही है। कहीं बिकिनी पहन तो कहीं जलपरी बन सोनाक्षी  का लुक लोगो को बेहद पसंद आ रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस तस्‍वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है Mermaids exist। #spiritanimal को भी टैग किया है।

बता दें कि ऐसा पहली बार है की सोनाक्षी ने अपनी बिकिनी में फोटोज या वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। इसके  अलावा वह अपनी आने वाली फिल्म  दबंग 3 में नजर आएंगी जो उन्हीं की फिल्म दबंग और दबंग 2 का सीक्वल है।

Advertisment
Latest Stories