Advertisment

पापा मेरा प्रचार नहीं करते, मैं उनका प्रचार क्यों करूं- सोनाक्षी सिन्हा

author-image
By Sangya Singh
पापा मेरा प्रचार नहीं करते, मैं उनका प्रचार क्यों करूं- सोनाक्षी सिन्हा
New Update

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की हालिया रिलीज फिल्म 'कलंक' में उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। पिछले दिनों दिल्ली आईं सोनाक्षी ने मीडिया के सामने कहा, कि वह अपने पापा के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगी, क्योंकि उनके पापा उनकी फिल्मों का प्रचार नहीं करते। जी हां, आपको भी ये बात सुनकर हैरानी जरूर होगी।

मैं एक गैर राजनीतिक इंसान हूं- सोनाक्षी

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनाक्षी से पूछा गया कि आपको पापा चुनाव लड़ रहे हैं, उनके लिए प्रचार करने कब जाएंगी आप ?....इस बात के जवाब में सोनाक्षी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि पापा मुझसे यह उम्मीद भी करते हैं कि मैं उनके लिए प्रचार करने जाऊं। मैं एक गैर राजनीतिक इंसान हूं। राजनीति उनका काम है और सिनेमा मेरा काम है। जब मेरी कोई फिल्म रिलीज होती है, तो वह मेरे लिए प्रचार करने नहीं आते। इसी तरह वह चुनाव लड़ रहे हैं, तो मैं उनके लिए प्रचार करने क्यों जाऊं? उन्हें मुझसे प्रचार की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि वह जानते हैं कि राजनीति मेरे काम से बेहद अलग है।

किसी भी बात का बतंगड़ बन जाता है- सोनाक्षी

इसके इलावा बाताचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आजकल ट्विटर पर ट्रोल्स सेलिब्रिटीज को काफी परेशान करते हैं, तो आप उनसे कैसे निपटती हैं...मैं इसको चैलेंज नहीं मानती। ये लोग कुछ भी बोलते हैं, क्योंकि इनकी कोई शक्ल नहीं होती। आप किसी के सामने खड़े होकर कुछ होकर बोलते हैं, तो एक अलग चीज है और इस तरह से चेहरा छिपाकर कुछ बोलते हैं, तो उसका कोई मतलब नहीं है। आजकल मैं टि्वटर को ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रही हूं, क्योंकि वहां पर किसी भी बात का बतंगड़ बन जाता है। अगर मैं कहूं कि मैंने आज सेब खाया है, तो लोग मुझे उस पर भी ट्रोल कर सकते हैं। इसलिए मैं टि्वटर को सिर्फ अपने काम के लिए इस्तेमाल कर रही हूं।

#Sonakshi Sinha #Shatrughan Sinha #Bjp #Kalank #Poonam Sinha #loksabha election 2019 #Election Campaign #Film Promotion
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe