/mayapuri/media/post_banners/e13f4f74730b08f951e0cabba6bbb1b2d2e50341e99bec17c2ef984742e99a1a.jpg)
Sonakshi Sinha trolled for Rowdy Rathore: शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान की फिल्म दबंग से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन अभी तक फिल्मों में उन्हें कुछ ख़ास सफलता नहीं मिली. दबंग के सोनाक्षी सिन्हा को अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर में काम करने का मौका मिला था. लेकिन फिल्म के एक सीन को लेकर सोनाक्षी को काफी भला बुरा सुनना पड़ा था.
/mayapuri/media/post_attachments/2b38736b64d36d3ef129051136dce76ae50112bbe8485d11a391c5f44e143943.jpg)
दरअसल फिल्म में एक सीन था जिसके लिए सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोल किया था. वह सीन अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के बीच फिल्माया गया था. फिल्म में सीन था जहां अक्षय कुमार सोनाक्षी सिन्हा को कहते हैं कि "'ये मेरा माल है" जिसे ऑडियंस ने बिलकुल पसंद नहीं किया और सोनाक्षी सिन्हा को भला बुरा कहने लगे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/d7e8918c52f59a83f915173e66419326564eafda230f9d581b94ab9560d6f65f.jpg)
इस पर सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं की वह उस समय फिल्मों में नई-नई आई थी. उनके लिए यही काफी था की वह फिल्म अक्षय कुमार के साथ कर रही हैं और फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं. लेकिन अगर अब उनके पास कोई स्क्रिप्ट आती है तो वह स्क्रिप्ट पढ़ेंगी एक्टर और डायरेक्टर कौन होगा इस पर ध्यान नहीं देंगी. आगे सोनाक्षी कहती हैं कि वक्त के साथ चीज़े बदलती हैं और मैं भी बदल गई हूं.
/mayapuri/media/post_attachments/0b35cab3ad7d8c2d21f89e7e10c2bdf40f5bfc19c63d3c2fc2d8d27b95ecd037.jpg)
सोनाक्षी ट्रोलर्स के लिए कहती हैं, "लोग हमेशा मुझ पर दोष मढ़ते थे और ऐसी स्थिति में महिला हमेशा खलनायक होती है. कोई भी उस लेखक के बारे में नहीं बोला जिसने पंक्तियाँ लिखीं, किसी ने उस व्यक्ति के बारे में नहीं बोला जिसने फिल्म का निर्देशन किया था."
/mayapuri/media/post_attachments/5f91054323bfa161f87cc1dd390e6e6311a64bdcd074442a61e4623712068175.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही में वेब सीरीज 'दहाड़' (dahaad)12 मई 2023 को रिलीज़ हुई है. सोनाक्षी फिल्म में एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में सोनाक्षी दमदार अंदाज़ में दिख रही है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.'दहाड़' में सोनाक्षी के अलावा एक्टर विजय वर्मा (vijay varma) भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)