
न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे 5 महीने बाद मुंबई वापस लौट आई हैं। सोनाली को सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। सोनाली अपने पति गोल्डी बहल के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आईं। आपको बता दें कि सोनाली कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कई कीमोथैरपी सेशन से गुजर चुकी हैं। इस वजह से उन्हें अपने बाल भी कटवाने पड़ गए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/fcfbee946a88a857587bbaf12ff3954abbad669171b0a5e1d2bc563d64163d71.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c55ad0116022a66005b6b72e6ca8862e095e1390ae6c0e5a3199449612d37b92.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/629e069cc246c00f8f473183c539d963cf008f9e1146abf89e342693389be72d.jpg)
एयरपोर्ट पर सोनाली बाल्ड लुक में नज़र आईं। सोनाली ने इस बात की जानकारी बीते दिनों एक पोस्ट के जरिए दी थी । यही वजह है कि भारत वापसी के समय सोनाली ने कोई विग नहीं पहना और अपने बाल्ड लुक में ही वापस आईं। ब्लैक जैकेट और ट्राउजर में नजर आईं सोनाली का पहले से काफी चेंज हो गई हैं। लेकिन इस मुश्किल हालात में भी उनके चेहरे की मुस्कुराहट कायम रही।
/mayapuri/media/post_attachments/19445b3c3e276100e9025da4775fa2d52d93c94ef7131791fc8a83e69834fe27.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9e36e2e9f024d455d3db4c57159171e11df5815a8050e52e51a5d6238673d1b1.jpg)
आपको बता दें, सोनाली कैंसर की बीमारी से बहुत ही हिम्मत के साथ जंग लड़ रही हैं। आपको बता दें, जुलाई में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सोनाली ने अपनी बीमारी की जानकारी दी थी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)