/mayapuri/media/post_banners/0462fa51e61c26ed293278010c604f0bd353fc5bcf9ed74e0fe016df0806b796.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने काफी समय से फिल्मों की दुनिया से दूरी बनाई हुई है। वह अमेरिका में कैंसर का इलाज करवा रही थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गई है। और अब वह अपने काम पर वापस लौटना आई है।
दरअसल , इस बात की जानकारी खुद सोनाली ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। सोनाली ने लिखा, 'लंबे आराम के बाद सेट पर लौट रही हूं। कई तरीकों और कई स्तरों पर आजमाई गई हूं। एक अजीब सा अहसास हो रहा है। मैं काम पर लौटते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे नहीं लगता है कि शब्द इस बात को बयां कर पाएंगे कि मैं काम पर लौटते हुए कितना ज्यादा अच्छा महसूस कर रही हूं। कैमरा को दोबारा फेस करना और जिन हाव भावों की जरूरत है उन्हें दिखाना। पिछले कुछ महीने से मेरी भावनाएं जैसे मरती सी जा रही थीं। ऐसी भावनाएं व्यक्त करना अच्छा लगता है जो कि आपके काम को चाहिए। यह वैसा दिन है जो मेरी मदद कर रहा है। SwitchOnTheSunshine OneDayAtATime'।
बता दें कि पिछले काफी समय से सोनाली पढ़ने लिखने से लगातार जुड़ी रही हैं और उन्होंने एक बुक क्लब फैसिलिटी शुरू की है। जाहिर तौर पर एक्ट्रेस ने कैंसर से जंग जीतकर जिस तरह दोबारा वापसी की है इससे उन्होंने अपने फैंस को यह मैसेज भी दिया है कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चला है कि सोनाली कौन से शो से वापसी करेंगी।