/mayapuri/media/post_banners/7579c9c349225363875d6e555ef801a96980e2fbf72090488ee6a307e45a9325.jpg)
सनी देओल-बॉबी देओल स्टारर पोस्टर बॉयज में हाल ही में दिखी, अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी एक अच्छी सायकलिस्ट और रनर है। सोनाली ने पिछले साल दिसंबर में ट्रायक्लोथॉन रेस में हिस्सा लिया था। और इस साल की प्रतियोगिता का भी वह इंतजार कर रहीं हैं।
सोनाली कुलकर्णी कहती हैं, “ मुझे सायकलिंग और रनिंग काफी पसंद हैं। और इसिलिए मैं अक्सर खार से वर्सोवा या फिर बांद्रा से अंधेरी सायकलिंग करते वक्त अपने फोटो निकालकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करती हूँ ताकि, मैं बाकी लोगों को प्रेरित करूँ। मेरे यह फोटो कौस्तुभ राडकर ने देखें। और मुझे ट्रायक्लोथॉन के लिए संपर्क किया।“
सुबह उठकर दो-तीन किलो मीटर तक रनिंग करती हूं
वह आगे कहतीं हैं, “इसके लिए मुझे कई सारी चीजों का बलिदान देना पड़ता हैं। मैं बाकी लोगों की तरह रविवार की छुटियों का आनंद नही उठा सकती। हर सुबह साढ़े चार बजे उठकर मैं दो-तीन किलो मीटर तक रनिंग करती हूँ। तो 20-25 किलोमीटर तक सायकलिंग करती हूँ।“
ट्रायक्लोथॉन काफी कठिन प्रतियोगिता हैं। जिसमें प्रतियोगी को स्विमिंग, सायकलिंग और रनिंग के जरिये खुद को साबित करना पड़ता हैं। पिछले साल सोनाली को इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने के बाद अब इस साल भी वह ट्रायक्लोथॉन में हिस्सा लेना चाहती हैं।