/mayapuri/media/post_banners/e6ef4d5fe9b423ce7ed2ef83c69930c2b97be119119df1ee4f44b122f014e0c4.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी फिल्मों के अलावा अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपने नए नए फोटोशूट की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैंस उनके फैशन सेंस को काफी पसंद करते है।हाल ही में एक बार फिर सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/52e3b314118ac36a2abef23c9bca7f167aa32c9ecce9efa3843e4fd04b6cfe56.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/068b1699267d3bc56d3863e055dc0b72531a53a207e5d55aaeb0f14e3dc022f9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3ffb54070caf9508d8bd1d62a9c650b864194bc09aeb47128901c820de394a63.jpg)
दरअसल, शनिवार रात मुंबई में जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेस अवॉर्ड का आयोजन हुआ। इस समारोह में बॉलीवुड के कई जाने-माने स्टार्स पहुंचे। वहीं, सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ इस समारोह में पहुंचीं। इस फंक्शन के बाद दोनों ने अपने लुक का फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इस फोटोशूट की तस्वीरों में सोनम रिहाना के सबसे ट्रेंडिंग ब्रांड 'फेंटी' का शानदार पैंटसूट पहने हुए बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही है। उन्होंने पेस्टल पिंक ओवरसाइज वाली पैंटसूट पहनी थी। सोनम ने ब्लेजर जैकेट को ढीले बैगी पैंट के साथ पेयर किया। इस पैंट सूट के साथ सोनम ने बहुत महंगे 'नाइक' जॉर्डन के साथ स्टाइल करके एक स्पोर्टी टच दिया। सोनम ने बैक लो बन के साथ लाइट मेकअप किया हुआ है। वहीं, उन्होंने तनिष्का डायमंड आर्ट ज्वेलरी पहनी थी, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रही थी। इस फोटोशूट की तस्वीरों में सोनम अपने पती के साथ स्टाइसिश अंदाज में पोज देती दिख रही है। इस दौरान आनंद भी बेहद हैंडसम लग रहे है। तस्वीरों में कपल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/d026ef871feef8c521b8cd88a9ef3b1d4a34954412c76c606310845de5eef5c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1b94bf5c14030ec9b9a2a5a01b696f6d7331ec089688d32d4a0e9ce6ee092d58.jpg)
वर्कफ्रंट का बैत करें तो सोनम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फैक्टर' की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म अनुजा चौहान के बेस्ट सेलिंग नॉवल पर बेस्ड ह। यह जोया सोलंकी नाम की एक राजपूत लड़की की कहानी है। यह लड़की अपनी एडर्वटाइजिंग एजेंसी में काम करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम से मिलती है और 2010 क्रिकेट वर्ल्ड के दौरान उनका लकी चार्म बन जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/1056c7ca25f9bbab3f13c2aab8c9050cc0e34e1113939b4cd4058e3a8d492dfe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b828a8657a28f5f471212007134c6148a5fb9ec16a4d8fbd7d790f8ea5f9a125.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/402b3910fd8006c46e8af0376a04dfb3d55c6c2b0aae3ff6db5d210bf629b828.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)