/mayapuri/media/post_banners/c85cd82eef0dbd087aea79f5b1c0bb4c890950b9065aa532f40bba9587b55b79.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अकसर अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस उनके लुक को काफी पसंद करते है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती है।
हाल ही में सोनम कपूर का नया लुक सामने आया है दरअसल, सोनम दोहा में किसी इवेंट में शामिल होने गई थी। जिसमें उन्होंने अपने लुक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में सोनम ब्लैक कलर का डीप नेक गाउन पहने हुए नजर रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लुक में नजर आ रही है। ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग की बेल्ट भी लगाई हुई है। सोनम का यह गाउन Marmar Halim ब्रांड का है। गाउन के साथ वो लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ था। जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। इसी के साथ सोनम ने अपनी मां सुनीता कपूर के ज्वैलरी कलेक्शन से कुंदन मांगटीका लगाया हुआ था। इसके साथ ही पर्ल चोकर से अपना लुक पूरा किया। तस्वीरों में उनका बोल्ड अंदाज साफ नजर रहा है।
वहीं सोनम कपूर के दूसरे लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के ड्रेस-टाउजर के साथ ब्लैक कोट पहना था इसके साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ शेड्स लगाएं हुए स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। इन तस्वीरों शेयर करते हुए सोनम ने लिखा-एक शानदार शाम और ऐसे शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फैक्टर' की शूटिंग में बिजी हैं। फैंस को उनकी फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार है।