/mayapuri/media/post_banners/0afb772263bbc3d4d2aa22657c686b933aca4906996856d2d95ddf452b03df51.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर साल 2018 में 8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। वहीं उनकी बहवन को लेकर भी खबरें आ रही थी कि इस साल सोनम की छोटी बहन रिया भी शादी कर लेगी।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनम से इस बारे में पूछा गया तो सोनम ने अपनी बहन रिया के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सोनम ने कबूल किया कि 'रिया कपूर और करण बूलानी एक दूसरे को डेट कर रहे है। पिछले दस सालों से रिया और करण बूलानी रिलेशनशिप में है। अगर रिया और करण शादी करने के फैसला करते है तो मुझे आपको यह खबर देते वक्त काफी खुशी होगी लेकिन अभी फिलहाल वो दोनों शादी नहीं कर रहे है।'
बता दें कि करण बूलानी क्रिएटिव प्रोड्यूसर और Netflix series के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने ने पिछले दिनों एक वेबसीरीज के एपिसोड का निर्देशन किया था। उनकी कपूर खानदान के साथ करण की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वह अक्सर इनके फंक्शन में स्पॉट होते है।
सोनम की बात करे तो उनकी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सोनम के अलावा उनके पिता अनिल कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला लीड रोल में हैं।