/mayapuri/media/post_banners/c05b33b39ec987ce561e32b026310395b08370d0e95f0f4d3ee0dc77ec1219da.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी फिल्मों के अलावा अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपने नए नए फोटोशूट की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैंस उनके फैशन सेंस को काफी पसंद करते है। हाल ही में एक बार फिर सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/cd44ed34fa7c89087d09bd5d8e9e63531a53b8ebc651379bf746658c6d924cce.jpg)
इन तस्वीरों में सोनम ग्रीन कलर की ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और सेक्सी लग रही है। ड्रेस के साथ सोनम ने लाइट मेकअप गले में ब्लैक चोकर और बालों का जुड़ा बनाया हुआ है। जो उनके लुक और भी हॉट और परफेक्ट बना रहा है। सोनम बेहद हॉट और स्टाइलिश अंदाज में कैमरे को पोज दे रही है। फैंस हमेशा की तरह सोनम की इन तस्वीरों को भी काफी पसंद कर रहे है। उनकी यह तस्वीरें पोस्ट होते ही सोसल मीडिया पर वायरल भी हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/c1001126739b63100614812399698c586d0c2c69cc103c94f5232a538d54a918.jpg)
वर्कफ्रंट का बैत करें तो सोनम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फैक्टर' की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म अनुजा चौहान के बेस्ट सेलिंग नॉवल पर बेस्ड ह। यह जोया सोलंकी नाम की एक राजपूत लड़की की कहानी है। यह लड़की अपनी एडर्वटाइजिंग एजेंसी में काम करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम से मिलती है और 2010 क्रिकेट वर्ल्ड के दौरान उनका लकी चार्म बन जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/dccd9e1bcb9b150d292b8f2682e99679784940c81f03b6e9b223e27f79b5a4bc.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)