बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर से ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, आज सुबह ही सोनम ने ट्विटर को अलविदा कहकर अपने फैंस को चौंका दिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सोनम को ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार सोनम अपने बयानों की वजह से यूजर्स के गुस्से का शिकार हो चुकी हैं।
सोनम ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मैं कुछ वक्त के लिए ट्विटर छोड़ रही हूं। यहां बहुत निगेटिविटी हो रही है। सभी को प्यार। सोनम कपूर के इस ट्वीट के बाद कुछ फैंस दु:खी हुए तो कुछ यूजर्स उनको ट्रोल करने पर उतारू हो गए और उनका मज़ाक उड़ाने लगे। सोनम के इस ट्वीट को एकता कपूर का समर्थन मिला तो ट्रोलर्स उन्हें भी ट्रोल कर करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने सोनम के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'अब दीदी तभी वापस आएंगी, जब कोई नया कैंपेन शुरू होगा, AIB वालों के खिलाफ तो बोला नहीं जाएगा।' वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 'बहन हम तुम्हें जरा भी मिस नहीं करेंगे। मौका मिले तो होली दीपावली में आते रहना।'
सोनम कपूर के इस ट्वीट का एक खास कारण है। कुछ दिन पहले सोनम ने एक पोस्ट के जरिए मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को लेकर शिकायत की थी। इस पर ट्रोलर ने लिखा कि कि उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करना चाहिए। जिसके जवाब में सोनम ने कहा कि तुम जैसे लोगों की वजह से महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करने से घबराती हैं।
वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि हाल ही में यूट्यूब चैनल एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती का सोनम ने समर्थन किया था। ये वहीं उत्सव चक्रवर्ती हैं जिनपर कई नाबालिग लड़कियों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगा है, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया।