/mayapuri/media/post_banners/af38f7d655b0d84bbb2990c392e94cbf8416ae84a96e3f2116ad0ea23a4cc93d.jpg)
बॉलीवुड की फैशन डिवा सोनम कपूर के फैंस के लिए एक बैड न्यूज है। जी हां जानकारी के मुताबिक सोनम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं। सोनम ने सोशल साइट पर अपने बीमारी के बारे में बताते हुए कहा की 'मुझे जिंदगी में कभी सांस लेने में तकलीफ नहीं हुई। लेकिन कुछ समय से मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है और मुझे ब्रॉन्काइटिस हो गया है। ये बहुत डरावना है।' पर्यावरण में आये बदलाव की वजह से ब्रॉन्काइटिस नाम की बीमारी होती है। आपको बता दें कि सोनम कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सोनम के साथ करीना कपूर और स्वरा भास्कर भी लीड रोल में हैं। हाल ही में फिल्म का पोस्टर सामने आया जिसमें ये हसीनाऐं ट्रेडिशनल गॉर्जियस लुक में नज़र आयीं। ये फिल्म अगले साल 2018 में रिलीज होगी।