बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर की कुछ समय पहले आई फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्सऑफिस पर कमाल कर दिया। लोगों को फिल्म काफी पसंद आई। फिलहाल, सोनम इन दिनों अपनी अगली फिल्म ज़ोया फैक्टर की शूटिंग में बिज़ी हैं, जिसकी कहानी एक किताब पर आधारित है। फिल्म में मलयालम स्टार दरकल सलमान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। आपको बता दें, पिछले दो सालों में सोनम ने दो उपन्यासों के अधिकार खरीद लिए हैं, जिनपर आने वाले समय में फिल्में बनेंगी। जिसमें से एक है, अनुजा चौहान द्वारा लिखी गई ‘बैटिल ऑफ बिटोरा’ और दूसरी है कृष्णा उदयशंकर की किताब ‘गोविंदा’।
फिल्म ‘बैटिल ऑफ बिटोरा’ को लेकर बात करते हुए सोनम कपूर ने बताया कि ये फिल्म अगले साल फ्लोर पर आएगी। सोनम ने बताया कि फिल्म ज़ोया फैक्टर की शूटिंग खत्म होने के बाद वो अगले साल 2019 में फिल्म ‘बैटिल ऑफ बिटोरा’ की शूटिंग शुरु करेंगी।
पिछले साल ही सोनम ने कृष्णा उदयशंकर की किताब ‘गोविंदा’ के भी राइट्स खरीद लिए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हो सकती है। गोविंदा के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा, इसके लिए अभी ये निर्धारित नहीं किया गया है कि इसको सेल्युलॉइड, टेलिविजन या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म में से किसके लिए बनाना है। बाहूबली और पद्मावत जैसी फिल्म की सफलता के बाद सोनम का कहना है कि सोनम का मानना है कि इस कहानी को भी दर्शक बड़े पर्दे पर ही देखना पसंद करेंगे। सोनम ने कहा, एक या दो साल के अंदर हम इस पर भी काम शुरु कर देंगे।
अगर काम की बात करें, तो जल्द ही सोनम कपूर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ये फिल्म 1 फरवरी 2019 में रिलीज होगी।