आज आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का जन्मदिन है। उनका जन्म 25 अक्टूबर 1956 को इंग्लैंड में हुआ था। वे एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों जैसे ‘सड़क’, ‘मंडी’, ‘खामोशी’, ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘राजी’ शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने भी अपनी #MeToo स्टोरी शेयर कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इन दिनों बॉलीवुड में मीटू कैंपेन ने जोर पकड़ रखा है और कई नामी सेलेब्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।
मैं किस्मत से बच गई थी
ऐसे में सोनी राजदान ने भी दुनिया के साथ अपनी आपबीती शेयर की है। उन्होंने खुलासा किया कि एक बार उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। एक इंटरव्यू में सोनी ने बताया, ''एक बार जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रही थी, किसी ने मेरे साथ रेप करने की कोशिश की थी। लेकिन मैं लकी रही कि वो शख्स अपने गंदे इरादों में कामयाब नहीं हो सका। मैं किस्मत से बच गई थी।‘
उन दिनों अलग माहौल होता था
‘आज तक मैंने ये बात कभी नहीं बताई। मैं नहीं चाहती थी कि उस शख्स के परिवार को इसके बारे में पता चले। मैं उन्हें तकलीफ नहीं देना चाहती थी। उस इंसान की गलती की सजा उसके परिवार को नहीं दे सकती थी। उन दिनों अलग माहौल हुआ करता था। अगर मैं अपने साथ हुई घटना के बारे में लोगों को बताती भी तो क्या वे यकीन करते? क्या कोई मेरी बात को समझता या कोई एक्शन लिया जाता?’
इंसान की आंखें सब कुछ बयां करती हैं
सोनी कहती हैं, ''अगर आज ऐसा कुछ हुआ होता तो मेरा कदम कुछ और होता। मैं तुरंत पुलिस के पास जाती और शिकायत दर्ज करवाती। इस तरह की घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती।'' सोनी राजनाथ ने आलोक नाथ के बारे में भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ''उनके बारे में इंडस्ट्री में सभी जानते हैं। वे शराब पीने के बाद कोई और ही इंसान बन जाते हैं। आलोक नाथ ने मेरे साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया। लेकिन इंसान की आंखें सब कुछ बयां कर देती हैं।''