/mayapuri/media/post_banners/21b0b8c975908f92725c8bde2192bc2feb70d5798dd5e7195f4ceadb2d7cf64b.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल इन दिनों अपनी कुछ हॉट तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल, सोनाली इन दिनों एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग में बिजी है। इसी गाने की शूटिंग के सेट से उनकी ग्लैमरस फोटोज सामने आई है। इन तस्वीरों में सोनाली कलर की आइम सॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। ड्रेस में उनका सेकसी फिगर साफ नजर आ रहा है। वह कैमरे के सामने बोल्ड पोज देती नजर आ रही है। सोनाली सहगल की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर ते जी से वायरल हो रही है। फैंस उनके बेल्ड लुक को बेहद पसंद कर रहे है।
बता दें की सोनाली सहगल ने फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनाली जल्द ही फिल्म 'सेटर्स' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनाली एक आइटम सॉन्ग करती दिखेंगी। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में आफताब शिवदासानी और इशिता दत्ता लीड रोल में है।