सिंगर सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर लोगों से अपील, चाइनीज प्रोडक्ट्स का करें बहिष्कार
हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में जहां सोनू निगम ने भूषण कुमार के लेकर काफी सुर्खियां बटोरी। वहीं अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर देशवासियों से चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील की है। इस वीडियो में सोनू निगम ने लोगों से कहा हमारे भारतीय सैनिक सीमा पर हमारी रक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं। ये सब देखने के बावजूद हम चीन का सामान कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू निगम कहते हैं, 'नमस्कार भारतवासियों मैं हूं सोनू निगम। कल मैंने एक बहुत ही गंभीर, बहुत ही हिलाने वाला वीडियो देखा, जिसमें भारतीय सेना का एक वीर जवान जंग पर जा रहा है और वो बता रहा है कि मैं अपनी टीम के साथ में इन रास्तों से गुजरने वाला हूं। आप लोग अपने घर में आराम कीजिए और चैन से रहिए, आप चिंता मत कीजिए। हम आपकी रक्षा करेंगे।'
सोनू निगम ने आगे कहा, 'मैं हिल गया इसको देखकर कि सच्चाई क्या है, और कैसे पूरा भारत इस बात से अनभिज्ञ है कि ये फौजी किन विषमताओं से गुजकर हमारी रक्षा करते हैं। आज दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि चीन समझदारी की या प्यार की भाषा नहीं समझ पा रहा और वो हमारे देशवासियों को, हमारे फौजियों को चैलेंज कर रहा है, चुनौती दे रहा है।'
इतना तो हम कर सकते हैं हमारे देश के लिए
अपनी बात को पूरा करते हुए सोनू ने कहा, 'मेरा सिर्फ अपने आप से भी एक वादा रहेगा और मैं आप लोगों से भी दरख्वास्त करना चाहता हूं कि अगर आपसे हो सके, जो कि होना ही चाहिए तो चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार किया जाना बहुत आवश्यक है। इतना तो हम कर सकते हैं हमारे फौजियों के लिए, इतना तो हम कर सकते हैं हमारे देश के लिए।'