Sonu Nigam Attacked: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) और उनकी टीम पर 20 फरवरी 2023 को म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला किया गया आरोप है कि उद्धव गुट के विधायक के बेटे ने सोनू निगम (Bollywood Singer Sonu Nigam) और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की है. सिंगर ने मामला पुलिस में दर्ज करवाया है. घटना में बॉडीगार्ड और सिंगर दोस्त रब्बानी खान दो लोग घायल हो गए हैं .सोनू निगम ने इस मामले में चेंबूर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके बाद अब सोनू निगम ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो (Sonu Nigam Attacked)
सोनू निगम से मारपीट की खबर सामने आने के बाद इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सोनू निगम के साथ मौजूद उनके दोस्त सिंगर रब्बानी खान हमलावर को हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह रब्बानी को धक्का दे देते हैं. जिसके बाद वह स्टेज से गिर जाते हैं. सोनू निगम के बॉडीगार्ड ने उन्हें बचाया. फिलहाल उन्हें चेंबूर के जैन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोनू निगम ने दर्ज कराई एफआईआर
सोनू निगम ने आज खुद सामने आकर पूरी घटना बताई है. सोनू ने एएनआई को बताया, “मैं कॉन्सर्ट के बाद मंच से नीचे आ रहा था, तभी एक आदमी स्वप्निल प्रकाश फतेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया. फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे. फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा. मैंने शिकायत दर्ज करा दी है".
सोनू निगम ने पैपराजी को बताया अपना हाल
आपको बता दें कि हमला होने के बाद सोनू सूद को एयरपोर्ट पर स्पोर्ट किया गयाय जहां पर पैपराजी ने सिंगर से उनके हालचाल पूछे. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वह अब ठीक हैं.