Sonu Nigam: हिंदी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam,) के पिता अगम कुमार निगम (Agam Kumar Nigam) के घर पर लूट लिया गया है. सोनू निगम की बहन ने पुलिस से अपने पिता के मुंबई स्थित घर में चोरी की शिकायत की. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि चोरी उनके पूर्व ड्राइवर ने की है जिसे पुलिस द्वारा (Agam Kumar Nigam home theft) गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
सोनू निगम के पिता के घर हुई लाखों की चोरी (Agam Kumar Nigam home theft)
आपको बता दें कि सोनू निगम की बहन निकिता ने बुधवार को अपने घर में हुई चोरी की शिकायत आज ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. उनकी शिकायत के मुताबिक, रेहान नाम का ड्राइवर आठ महीने से सोनू निगम के पिता के यहां काम कर रहा था. लेकिन उनका काम अच्छा नहीं होने के कारण सोनू निगम के पिता ने उन्हें निकाल दिया. वहीं, 20 मार्च रविवार की दोपहर सोनू निगम के पिता निकिता के घर वर्सोवा गए थे. शाम को वहां से लौटने पर पता चला कि उनके डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपये चोरी हो गये हैं. उधर, अगले दिन फिर वीजा संबंधी किसी काम से वह अपने बेटे के घर चले गए थे. जहां शाम को जब वह लौटे तो उनके लॉकर से 32 लाख रुपए गायब थे. जबकि लॉकर को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसे देखने के बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए, जिसमें ड्राइवर रेहान दोनों दिन बैग को फ्लैट की ओर ले जाता दिख रहा है. ऐसे में निकिता की शिकायत के मुताबिक पुलिस इसकी और जांच कर रही है.
रजनीकांत की बेटी के घर भी हो चुकी हैं चोरी की वारदात (Aishwarya Rajinikanth Jewellery Steal)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले साउथ के एक्टर रजनीकांत की बेटी फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth Jewellery Steal) के घर में चोरी की खबर आई थी. जिसके बाद ऐश्वर्या रजनीकांत ने इस मामले में चेन्नई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसी बीच पुलिस ने ऐश्वर्या के जेवरात चोरी मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक्ट्रेस के घर की नौकरानी और कार चालक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.