/mayapuri/media/post_banners/77d24e1238d3861ab2e7a20944be210e09a57afcd986bd4fd6ec77cc89a5d633.jpg)
अभिनेता सोनू सूद जो पिछले साल से कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद कर रहे थे वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है। सोनू सूद ने खुद को होम क्वारंटाइन कर कर लिया है।
कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सोनू ने लिखा कि 'नमस्कार दोस्तों, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अभी होम क्वारंटाइन हूँ और सभी नियमों का पालन कर रहा हूँ। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, बल्कि अब मेरे पास आपकी मदद करने के लिए ज़्यादा टाइम होगा ।'
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सोनू ने लोगों को जागरुक करने के लिए कोरोना वैक्सीन ली थी। इसके बावजूद भी हो कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने कुछ समय पहले ही इंदौर के हॉस्पिटल्स में 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजवाने का फैसला किया था।
?s=20
सोनू सूद पिछले साल से ही आगे बढ़-बढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. वह आप्रवासियों को उनके घर पहुँचाने से लेकर राशन और दवा पहुँचाने तक, हर काम में जनता की मदद करते आए हैं. हालाँकि कुछ लोगों ने उनके इस काम को भी पॉलिटिक्स चमकाने का नाम दिया था पर सोनू को इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ा.