Advertisment

अभिनेता सोनू सूद हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

author-image
By Pragati Raj
New Update
अभिनेता सोनू सूद हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेता सोनू सूद जो पिछले साल से कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद कर रहे थे वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है। सोनू सूद ने खुद को होम क्वारंटाइन कर कर लिया है।

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सोनू ने लिखा कि 'नमस्कार दोस्तों, मेरा  कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अभी होम क्वारंटाइन हूँ और सभी नियमों का पालन कर रहा हूँ। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, बल्कि अब मेरे पास आपकी मदद करने के लिए ज़्यादा टाइम होगा ।'

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सोनू ने लोगों को जागरुक करने के लिए कोरोना वैक्सीन ली थी। इसके बावजूद भी हो कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने कुछ समय पहले ही इंदौर के हॉस्पिटल्स में 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजवाने का फैसला किया था।

?s=20

सोनू सूद पिछले साल से ही आगे बढ़-बढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. वह आप्रवासियों को उनके घर पहुँचाने से लेकर राशन और दवा पहुँचाने तक, हर काम में जनता की मदद करते आए हैं. हालाँकि कुछ लोगों ने उनके इस काम को भी पॉलिटिक्स चमकाने का नाम दिया था पर सोनू को इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ा.

Advertisment
Latest Stories