/mayapuri/media/post_banners/556984c2b2e2e734cc6b612b34f64da0daca33099b4452819bc11a5632dedc68.png)
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. 2020 के लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए एक्टर अब भी लोगों की मदद कर रहे हैं. उनके नेक काम का सिलसिला अब तक जारी है. जब सोनू सूद से लॉकडाउन के दौरान उनके दयालु कार्यों के बाद लोगों द्वारा उन्हें 'भगवान' कहे जाने पर अपने विचार शेयर करने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपने विनम्र जवाब से फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया.
फैंस ने सोनू सूद को दिया 'भगवान' का लेबल (Sonu Sood on fans calling him god)
I am just a common man trying to connect rest of the common men of our country 🇮🇳 https://t.co/UFSW2OGP0s
— sonu sood (@SonuSood) June 26, 2023
आपको बता दें कि पूरे लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद की दयालुता के काम ने फैंस को उन्हें 'भगवान' का लेबल दे दिया. 'आस्क मी एनीथिंग' (Ask Me Anything) सत्र में एक फैंस ने सोनू सूद से एक सवाल 'भगवान' के रूप में उनके नए लेबल के बारे में था. एक ट्विटर यूजर ने सोनू से पूछा, "सर लोग आपको भगवान कहते हैं, इसके बारे में 2 शब्द #AsKSonu". वहीं सोनू सूद ने विनम्र प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं सिर्फ एक आम आदमी हूं जो हमारे देश के बाकी आम लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहा है". सेशन के दौरान एक्टर ने अपनी सफलता और खुशी का राज भी बताया. अपनी प्रतिक्रिया से सभी को आश्चर्यचकित करते हुए, उन्होंने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय "आपके माता-पिता की प्रार्थनाओं" को जाता है.
फिल्म फतेह की शूटिंग में बिजी हैं सोनू सूद
सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आये थे. मालूम हो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. हालांकि, जल्द ही फैंस उन्हें फिल्म 'फतेह' में देखेंगे. सोनू फिलहाल हिमाचल प्रदेश में अपनी अगली फिल्म 'फतेह' की तैयारी में व्यस्त हैं. वह अपनी फिटनेस रूटीन पर काम करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं.