सिंह इज़ किंग की सह-कलाकार Neha Dhupia की Sonu Sood ने की मदद, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में अदा किया शुक्रिया

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sonu Sood helped Neha Dhupia

Sonu Sood helped Neha Dhupia: मशहूर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वह पहले भी ऐसे कई कारणों से सुर्खियों में रह चुके हैं. वहीं इस बार मह आम नागरिक की मदद के लिए नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस की वजह से चर्चा में हैं. जी हां आपने सही सुना सोनू सूद ने फिल्म सिंह इज़ किंग में उनकी सह- कलाकार नेहा धूपिया (Neha Dhupia) की मदद के लिए मदद (Sonu Sood helped Neha Dhupia) का हाथ बढ़ाया जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया हैं. 

 नेहा धूपिया ने सोनू सूद का किया शुक्रिया अदा

दरअसल नेहा धूपिया को शुक्रवार, 30 जून को अपनी उड़ान में कुछ परेशानी हुई और यह उनके इंडस्ट्री के सहयोगी सोनू सूद थे जो उनके बचाव में आए. नेहा अपने परिवार और बच्चों मेहर और गुरिक के साथ ट्रेवल कर रही थी और कई उड़ानों में देरी से जूझ रही थी. आख़िरकार सोनू सूद ने उनकी फ्लाइट बुक करने में मदद की और उन्होंने उन्हें 'सबसे विश्वसनीय हेल्पलाइन' बताया. जिसके बाद नेहा धूपिया ने इंडिगो एयरलाइंस को टैग किया और ट्वीट करते हुए शुक्रिया अदा किया उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "हमें एक आसान, सुरक्षित यात्रा में मदद करने के लिए #पूनम डोंगरेवधवाना, नितेश और मोइन को धन्यवाद. @IndiGo6E और हमें इतनी तत्परता से मदद करने के लिए भी और उनकी कॉल का उत्तर देना हमेशा एक अच्छा विचार है. सबसे विश्वसनीय हेल्पलाइन @सोनू सूद #जीवनरक्षक".

 सोनू सूद ने दिया नेहा धूपिया के ट्विट का जवाब

वहीं सोनू सूद ने नेहा धूपिया के ट्विट का जवाब देते हुए लिखा कि, "24/7. कहीं भी कभी भी बस एक फ़ोन कॉल हमेशा मेरे दोस्त". बता दें 2005 में आई फिल्म शीशा में नेहा और सोनू को एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट किया गया था. उन्होंने 2008 की फिल्म सिंह इज़ किंग और 2012 की फिल्म मैक्सिमम में भी साथ काम किया था. सोनू अपने परोपकारी इशारों के लिए जाने जाते हैं. वह नियमित रूप से सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से लोगों की मदद करते हैं. वह फिलहाल जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी एक्शन फिल्म फतेह की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं नेहा धूपिया को हाल ही में अपने पति अंगद बेदी की एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज़ 2 के प्रीमियर में देखा गया था. नेहा और अंगद हाल ही में एक ऑडियो सीरीज़, सोशल डिस्टैंसिंग लेकर आए हैं, जिसे चेतन भगत ने लिखा था.

Latest Stories