Advertisment

Dinesh Phadnis Death: CID फेम एक्टर Dinesh Phadnis का हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
Dinesh Phadnis Death: CID फेम एक्टर Dinesh Phadnis का हुआ निधन
New Update

Dinesh Phadnis Passes Away: टेलीविजन एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) का आज 57 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. दिनेश फडनीस सोनी टीवी  के पॉपुलर शो सीआईडी ​​में फ्रेडरिक्स की भूमिका  के लिए जाने जाते थे. उनके सीआईडी ​​सह-एक्टर दयानंद शेट्टी, जिन्होंने शो में दया का किरदार निभाया था उन्होंने ही  दिनेश फडनीस के निधन की पुष्टि की हैं.

अंगों की विफलता के कारण हुआ दिनेश फडनीस का निधन

आपको बता दें कि दयानंद शेट्टी ने शेयर किया कि दिनेश फडनीस का निधन कई अंगों की विफलता के कारण हुई. उन्होंने कहा कहा कि, ''बहुत सारी जटिलताएं थीं और उन्हें कल रात वेंटिलेटर से हटा दिया गया''. वहीं  दिनेश फडनीस का अंतिम संस्कार मुंबई में सुबह 10.30 बजे होगा.इससे पहले खबर आई थी कि दिनेश को रविवार को कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में दयानंद  शेट्टी ने पुष्टि की कि यह कार्डियक अरेस्ट नहीं बल्कि लीवर की क्षति थी.

सीआईडी से पॉपुलर हुए थे दिनेश फडनीस 

दिनेश फडनीस 1998 में शुरुआत से ही शो सीआईडी से जुड़े हुए थे और सीआईडी के दो दशक के सफर के दौरान वह हमेशा शो में नजर आए. इसके बाद उन्होंने टी.वी. उन्होंने लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी उपस्थिति दर्ज कराई और सुपर 30 और सरफरोश जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं.

#Dinesh Phadnis Passes Away #Dinesh Phadnis death #Dinesh Phadnis death news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe