/mayapuri/media/post_banners/1bf0c46ad8158f517c0e63d236d302d8b7e49ea13084401a62d6c0024adea1cd.jpg)
बहुचार्चित शो इंडियन आइडल का 14वां सीजन आने वाला है जिसमें उनके पुराने जज विशाल ददलानी होंगे और उनके साथ ही इस बार नए जज भी के रूप में पिछले कुछ सीजन से अतिथि के रूप में आने वाले कुमार सानु भी दिखाई देंगे, और हुसैन कुवाजेरवाला इस नए सीजन के होस्ट के रूप में दिखाई देंगे.
मायापुरी से बात – चित के दौरान उनसे आने वाले इस शो के बारे में और उनके उत्साह के बारें में जब पूछा गया तब कुमार सानु ने कहा कि ये उनका एक जज के रूप में डेब्यू है इसके पहले वो हमेसा अतिथि के रूप में ही आये थे परन्तु इस बार वो एक जज के रूप में दिखाई देंगे और इस बात से वो काफी उत्साहित हैं उन्हें जज बनकर काफी मज़ा आ रहा है, इंडियन आइडल का जज पैनल भी काफी मजेदार है तो शो भी काफी मजेदार होने वाला है.
इंडियन आइडल ने इंडिया को काफी अच्छे गायक दिए है इंडियन आइडल पहले सीजन के विजेता अभिजित सावंत से लेकर आज तक जितने भी विजेता रहे सब एक से बढ़ कर एक गायक रहें हैं.
विशाल ददलानी काफी लम्बे समय तक और कई सीजन के जज रह चुके तो उनका क्या विचार एक जज के रूप में इंडियन आइडल को लेकर? विशाल ददलानी एक कंपोजर भी है तो उनके लिए नयी आवाज़े सुनना, नए गायक ढूढ़ना ये उनका रोज का काम है, इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहाँ देश के कोने कोने से लोग अपनी आँखों में बड़े सपने लेकर आते हैं, और इस बार इंडियन आइडल के जज के रूप में श्रेया घोसल भी जुड़ रहीं है, इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहाँ आपको सिख भी मिलती है और आगे बढ़ने का रास्ता भी मिलता है.
जब उनसे ये पूछा गया कि क्यूंकि टॉप 3 तो जनता के वोट पर चुने जाते है तो एक जज एक रूप में उनके लिए कितना मुश्किल है ये?
जिसपर विशाल ने बाद कि तो बाद कि बात है जब ऑडिशन राउंड में ही चयन करना मुश्किल होता है, कई बार तो लम्बी बातचीत हो जाती है इस बात को लेकर कि किसका चयन किया जाये क्यूंकि हर कसी का हुनर दुसरे से अलग है, और ये काफी मुश्किल काम है.
कुमार शानू से जब गायिकी कि बारीकियों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही मजाकिए अंदाज़ में कहा कि ऐसा कह सकते हैं कि उन्होंने आज तक बस फीलिंग्स (जज्बात) के नाम का ही खाया है, क्यूंकि उनके गानों में फीलिंग, इमोशन, और रोमांस होता है तो वो भी पर्तियोगियों में वही ढूंढेंगे और साथ ही उनकी नीव कितनी मज्बोत और बारीक है.
हुसैन ने इस पर काफी मजेदार प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि वो तो सिर्फ जज कि तरफ ही देखते हैं कि उनको मज़ा आ रहा कि नही क्यूंकि कई बार हुसैन ने जिनकी तारीफ़ कि, जज से उनको अच्छी प्रतिक्रिया नही मिली, इसलिए अब वो सिर्फ जज इ तरफ ही देखते हैं कि उनको मज़ा आ रहा है या नही, और तभी वो आगे जाकर तारीफ़ करते हुए आगे बढ़ते हैं.
?si=KKBThFzrFkmNE7M9