Advertisment

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में होंगे 12 शार्क, इस दिन से शुरू होगी शो की स्ट्रीमिंग

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में होंगे 12 शार्क, इस दिन से शुरू होगी शो की स्ट्रीमिंग
New Update

Shark Tank India 3 promo: पॉपुलर टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का नया सीजन जल्द ही SonyLIV पर शुरु होने जा रहा हैं. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो (Shark Tank India 3 promo) सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रोमो के साथ-साथ शो की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया. 

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 का प्रोमो आया सामने

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. वहीं इस शो के लेटेस्ट प्रोमो की शुरुआत एक युवा व्यक्ति द्वारा अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर अपनी स्टार्ट-अप यात्रा शुरू करने से शुरू होता है. उसके बॉस उसे स्टार्ट-अप में काम करने के नुकसान बताकर रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. प्रोमो का अंत उस युवक के साथ होता है जो अपने सह-संस्थापक के साथ शार्क टैंक इंडिया के जजों के सामने अपना बिजनेस आइडिया पेश करता है. प्रोमो को कैप्शन के साथ साझा किया गया है, “#ThankYouBoss शार्क टैंक इंडिया सीजन 3, 22 जनवरी से Sony LIV पर स्ट्रीमिंग.” वहीं इस सीजन में 12 शार्क होगे.

नए सीजन में नजर आएंगे कई जज
 

 

बता दें राहुल दुआ द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के तीसरे सीज़न में अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ), अमित जैन (कारदेखो ग्रुप, इंश्योरेंस देखो.कॉम के सीईओ और सह-संस्थापक), अनुपम मित्तल (शादी .com - पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ) ,नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक), और विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सह-संस्थापक और सीईओ), और पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के सह-संस्थापक और सीईओ) जजों के पैनल में लौट आए हैं. वहीं इस सीजन में नए जज भी आए हैं जिसमें रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ), दीपिंदर गोयल (ज़ोमैटो के संस्थापक और सीईओ), अज़हर इकबाल (इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ), राधिका गुप्ता (एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ) , और वरुण दुआ (एसीकेओ के संस्थापक और सीईओ) और रोनी स्क्रूवाला (अपग्रेड के सह-संस्थापक और अध्यक्ष) शामिल हैं. 

साल 2020 में शुरु हुई थी शार्क टैंक इंडिया की शुरुआत

बता दें शार्क टैंक इंडिया को पहली बार दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और यह टेलीविजन पर सफल रहा. इसने परिवारों के बीच स्टार्ट-अप और उद्यमिता के बारे में बातचीत को नियमित बना दिया. वहीं साल 2022 में प्रसारित होने वाला शो का दूसरा सीज़न भी दर्शकों के बीच हिट रहा.

#Shark Tank India 3
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe