Jiah Khan मामले में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi जाएंगे सिद्धिविनायक मंदिर

author-image
By Asna Zaidi
New Update
sooraj pancholi

Jiah Khan case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड (Jiah Khan case) मामले की आज 28 अप्रैल 2023 को सुनवाई हुई. जिया को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर लगा था.आज इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है और सूरज पंचोली को सभी आरोपों से बरी (Sooraj Pancholi acquitted) कर दिया गया है. वहीं अब इस मामले से रिहा होने के बाद सूरज पंचोली सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivanayak temple) में दर्शन करने जाएंगे. 

सिद्धिविनायक मंदिर जाएंगे  सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi to head to Siddhivanayak temple after being acquitted in Jiah Khan case)

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि कोर्ट से निकलने के बाद सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivanayak temple) जाएंगे.उनकी मां जरीना वहाब उनके साथ कोर्ट की कार्यवाही में शामिल हुईं लेकिन पिता आदित्य पंचोली, जो अंतिम फैसले के बारे में चिंतित थे, घर पर ही रहे.अब सूरज पंचोली भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए मुंबई में भगवान गणेश के मंदिर जाना चाहता है.कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए भावुक जरीना वहाब ने भी कहा था, "मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं".

जिया खान की मां ने सूरज पंचोली पर लगाए थे कई आरोप

जिया खान सुसाइड मामले में कोर्ट ने आज अंतिम फैसला सुनाया है. करीब 10 साल बाद इस मामले को सुलझा लिया गया है और अभिनेता सूरज पंचोली को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है.सीबीआई की स्पेशल अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, "सबूतों के अभाव में सूरज दोषी साबित नहीं हुए है". वहीं जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर कई आरोप लगाए थे.उन्होंने यह भी कहा था कि लड़की को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.राबिया खान के मुताबिक जिया की हत्या सुसाइड नहीं थी.3 जून 2013 को 25 साल की जिया की बॉडी उनके जुहू स्थित घर से मिली थी.राबिया ने सूरज के खिलाफ  मुंबई की  कोर्ट में केस किया था .पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर सूरज को गिरफ्तार भी कर लिया था.उसके बाद 10 साल तक जांच चलती रही.इस मामले में सीबीआई ने दखल दिया था.अब एक दशक बाद कोर्ट में सुनवाई हुई और सूरज पंचोली को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया.

Latest Stories