/mayapuri/media/post_banners/bb15ebedc481c1c6a540ebc7893f3b665412bdd38e1bbafa2fe671dbf795628b.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो जाती है। एक बार फिर सोफी ने संडे एंजॉय करतें हुए अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की है। सोफी अपना संडे लंदन में एंजॉय कर रही है। यह तस्वीरें वहीं की है।
/mayapuri/media/post_attachments/95dcf026afe29588b135018bb7f6992c467febea7ab3b34188bab8f597445062.jpg)
तस्वीर में सोफी ब्लैक नोटड टॉप ब्लैक जैगिंग में नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। वहीं लुक कम्पलीट करने के लिए उन्होंने कमर पर शर्ट बांधी हुई है। ब्लैक गॉगल्स उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रही है। तस्वीरों में सोफी पानी किनारे नजर आ रही है। कहीं वह हाथ फैला पोज दे रही है तो कहीं वह सीधी खड़ी होकर पोज दे रही है। तस्वीर शेयर कर सोफी ने कैप्शन दिया है-ive your life with arms wide open❤️ । सोफी की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/ebc25c3749ced1c4faa0cad855bb99bb567605fdf89198368ec9787fb14ed833.jpg)
सोफी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने अपनी हॉट तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वारें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। वर्कफ्रंट की बात करे तो सोफी 'प्यार के साइड इफैक्ट', 'शादी नं. 1', 'किडनैप', 'अगर', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' और 'वेदी' जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही सोफी कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/95287480ff5f65a7356cc160302b24989a7d63b9f2fd25b1a43226128e1cfc00.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8759a8a362e27ecd4ba851ed5d5ed4d20a13dd61b0e6977046579fb19ce412bb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)