/mayapuri/media/post_banners/cdf82660e845fb8c53d038d2b97e66330a757e436efc6f76aebd37f7cd06aeec.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो जाती है। एक बार फिर सोफी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/e16280d641dd83f2a68aee15737e2d9a85c2ae7532ffae8871854704d566ace6.jpg)
शेयर की गई तस्वीर में सोफी ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने डेनिम जैकेट कैरी की है। मिनिमल मेकअप, खुले बाल और पिंक लिपस्टिक सोफी के लुक को बेहद सेक्सी बना रहे है।इस दौरान सौफी आधी जैकेट उतारकर कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। सोफी की यह तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हो रही है, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3aeba57b0f100d25c8c49ce2c65ab1f5d6e8215d2f82f5757339b04f5e05bf11.jpg)
सोफी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने अपनी हॉट तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वारें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। वर्कफ्रंट की बात करे तो सोफी 'प्यार के साइड इफैक्ट', 'शादी नं. 1', 'किडनैप', 'अगर', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' और 'वेदी' जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही सोफी कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ac62a679cd3aaa52b8625912ac9c6bc13907c1b7bde7eccbb593db937f1e9007.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6ac40620b1dd2f1a4cafa691730dbff2d46c98b5a18f50c279d6420dffcd774b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)