/mayapuri/media/post_banners/88107020bbe27ebad8229b3a4040cf2d69e8732afb355f3e636a2f73bd817787.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी इन दिनों अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीर को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल, सोफी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। यह तस्वीर में सोफी के मालदीव हॉलीडे एंजॉय की है। तस्वीर शेयर कर सोफी अपनी हॉलीडे के दिनों को याद कर रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/95287480ff5f65a7356cc160302b24989a7d63b9f2fd25b1a43226128e1cfc00.jpg)
तस्वीरों में सोफी ब्लैक बिकिनी पहने बेहद सेक्सी लग रही है। इसके उपर उन्होंने पिंक प्रिंटेड श्रग पहना हुआ है। इसमें वह काफी बोल्ड लग रही है। तस्वीरों में सोफी का सेक्सी अंदाज साफ नजर आ रहा है। फैंस सोफी की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/8759a8a362e27ecd4ba851ed5d5ed4d20a13dd61b0e6977046579fb19ce412bb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4f0c1a773c67a6ebc47601b6bcdf576615c4fa1487bbdaa0bf42d639c4b3c7da.jpg)
बता दें कि सोफी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने अपनी हॉट तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वारें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/05239403f055f0d7ed865f32d758b4b278696f52ff52b9016255d12e52bf3594.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)