Advertisment

K Muralidharan Death: साउथ एक्टर K Muralidharan का हुआ निधन, Kamal Haasan ने दी श्रद्धांजलि

author-image
By Asna Zaidi
New Update
film producer K Muralidharan

K Muralidharan Died: साउथ फिल्म प्रोड्यूसर के मुरलीधरन (K Muralidharan) का आज 2 दिंसबर 2022 को दिल का दौरा पड़ने से निधन (K Muralidharan Death) हो गया हैं. वहीं  के मुरलीधरन का निधन K Muralidharan Dies)तमिलनाडु के कुंभकोणम में उनके गृहनगर में हुआ. वहीं के मुरलीधरन पूर्व तमिल  प्रोड्यूसर परिषद के अध्यक्ष (ex Tamil Producers Council President)  भी थे. के मुरलीधरन ने सहयोगियों, दिवंगत वी स्वामीनाथन और जी वेणुगोपाल के सहयोग से, उन्होंने प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी मूवी मेकर्स की शुरुआत की थी, जिसके माध्यम से उन्होंने अंबे शिवम, पुधुपेट्टई और बागवती जैसी कई प्रमुख हिट फ़िल्में बनाईं. के मुरलीधरन सरथकुमार अभिनीत 1994 की फिल्म अरमनई कवलन के साथ प्रोड्यूसर बने.

ये भी पढ़े:Jharana Das Death: उड़िया एक्ट्रेस Jharana Das 82 साल की उम्र में हुआ निधन

के मुरलीधरन ने इन सितारों के साथ किया काम

वहीं के मुरलीधरन ने कमल हासन (अंबे शिवम), विजयकांत (उलावथुराई), कार्तिक (गोकुलथिल सीथाई), अजीत (उन्नई थेडी), विजय (प्रियमुदन), धनुष (पुधुपेट्टई) और सिम्बु (सिलंबट्टम) जैसे ए-लिस्टर्स के साथ काम किया है. एलएमएम द्वारा निर्मित अंतिम फिल्म सकलकला वल्लवन थी जिसमें जयम रवि, तृषा और अंजलि ने अभिनय किया था. यह 2015 में रिलीज हुई.

कमल हासन ने दी श्रद्धांजलि

कमल हासन (Kamal Haasan) ने के मुरलीधरन  (K Muralidharan) को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने तमिल में एक ट्वीट लिखा, जिसका अंग्रेजी में अनूदित अनुवाद किया गया है, "लक्ष्मी मूवी मेकर्स के निर्माता के, जिन्होंने कई हिट फ़िल्में बनाईं, अब नहीं रहे (K Muralidharan Passed Away). डियर शिवा, मुझे वे दिन याद हैं. उन्हें श्रद्धांजलि". 

ये भी पढ़े:Somy Ali ने Salman Khan पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, कहा- तुम डरपोक हो

कमल हासन (Kamal Haasan) ने के मुरलीधरन  (K Muralidharan) को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने तमिल में एक ट्वीट लिखा, जिसका अंग्रेजी में अनूदित अनुवाद किया गया है, "लक्ष्मी मूवी मेकर्स के निर्माता के, जिन्होंने कई हिट फ़िल्में बनाईं, अब नहीं रहे (K Muralidharan Passed Away). डियर शिवा, मुझे वे दिन याद हैं. उन्हें श्रद्धांजलि". 

Tags: film producer K Muralidharan, K Muralidharan Passed Away, K Muralidharan Passes Away,  K Muralidharan,  K Muralidharan death,  K Muralidharan died,  K Muralidharan dies, ex Tamil Producers Council President, Kamal Haasan

Advertisment
Latest Stories