/mayapuri/media/post_banners/74b6dc25aa1a7a4d9ba465ec1f7b6badd5f08642f7d8003afd863605369caab8.jpg)
Shatrughan Sinha Birthday: शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भले ही अब एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन एक समय वह बॉलीवुड के टॉप स्टार थे. 'खामोश' जैसे छोटे डायलॉग से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज यानी 9 दिसंबर को अपना 78वां जन्मदिन (Shatrughan Sinha Birthday) मना रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के जन्मदिन पर आपको बताते है कि चिरंजीवी (Chiranjeevi) और रजनीकांत (Rajinikanth) ने हिंदी फिल्म स्टार के बारे में क्या कहा था और वह उनके लिए कैसे प्रेरणा थे.
शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से चिरंजीवी को मिली थी प्रेरणा
/mayapuri/media/post_attachments/c1febb54af8ac0051d618790b17099aef6f2ea056bc735451f950b5960ed1663.jpg)
चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में आई तेलुगु फिल्म से की थी.रिपोर्ट के मुताबिक, चिरंजीवी ने कहा था कि जब से उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को स्क्रीन पर देखा है, तब से वह उन्हें फॉलो कर रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा से प्रभावित होकर चिरंजीवी ने फिल्मों में काम करना शुरू किया. इसके अलावा चिरंजीवी ने ये भी बताया कि, जब 1973 में उनकी फिल्म सबक रिलीज हुई थी तो उनके दोस्त ने फिल्म को 'आपदा' बताया था. लेकिन वह शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से यह फिल्म देखने थिएटर गए थे.
रजनीकांत ने शत्रुघ्न सिन्हा से हुए प्रभावित
/mayapuri/media/post_attachments/5f5b24f16a9e6ac667896f1be63700a05943167598557616d0e5868cf36a9844.jpg)
वहीं रजनीकांत ने भी कहा था कि वह लंबे समय तक शत्रुघ्न सिन्हा से प्रभावित रहे. उन्होंने कहा,“मैंने उनके प्रदर्शन से प्रेरणा ली. मैंने उनसे सीखा कि कैसे सिगरेट को स्वैगर और शान से उड़ाया जाता हैआपको बता दें कि रजनीकांत ने साउथ फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें चालबाज़, हम जैसी हिट फिल्मों का नाम शामिल है.
सोनाक्षी सिन्हा ने पिता के लिए लिखा इमोशनल नोट
बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के 78वें जन्मदिन पर उनके लिए एक हार्दिक संदेश लिखा. उन्होंने उनके बीच एक खुशी के पल को कैद करते हुए दो तस्वीरें पोस्ट कीं. सोनाक्षी ने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई है और शत्रुघ्न सिन्हा ने बैंगनी रंग की जैकेट पहनी हुई हुई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''जन्मदिन की शुभकामनाएं'' राजाओं का राजा... वह जो हमेशा मेरे कोने और जेब में रहता है! लव यू पापा."
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)