/mayapuri/media/post_banners/d75b3d2e1ae4f2b8a5f5ad65c578468ac211fdea9170e19e758562d225ea17ec.jpg)
South African actress Charlbi Dean passes away at 32 was suffering from bacterial sepsis
Charlbi Dean Death: प्रसिद्ध साउथ अफ्रीकी और मॉडल चार्लबी डीन (Charlbi Dean) के अचानक निधन के लगभग चार महीने बाद आखिरकार उनकी मृत्यु के कारण का खुलासा हो गया है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत बैक्टीरियल इंफेक्शन (bacterial sepsis) से पीड़ित होने के बाद हुई. बता दें चार्लबी डीन को अगस्त 2022 में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था जिसके बाद उनकी अचानक मृत्यु हो गई थी. यही नहीं उस दौरान उनके निधन की असली वजह सामने नहीं आई थी.
चार्लबी डीन के निधन की वजह आई सामने
लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, दिवंगत एक्ट्रेस चार्लबी डीन के प्रवक्ता ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है और कहा है कि हॉस्पिटल में एडमिट होने के ठीक बाद उनकी स्थिति की पुष्टि हुई थी. न्यूयॉर्क सिटी ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल एक्जामिनर द्वारा एक पुष्ट रिपोर्ट भी जारी की गई है. वहीं मिली रिपोर्ट के अनुसार, चार्लबी डीन की मृत्यु बैक्टीरियल सेप्सिस से हुई थी, जो कैपनोसाइटोफेगा (बैक्टीरिया) द्वारा संक्रमण का रिजल्ट था. वह कथित तौर पर एस्फेनिया के कारण जटिलताओं से पीड़ित थी.
इस फिल्म के लिए चार्लबी डीन को मिले थे अवार्ड
'ट्राएंगल ऑफ सैडनेस' (The Triangle of Sadness) में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली चार्लबी डीन जिसने कान्स फिल्म फेस्टिवल में टाइटल अवार्ड भी जीता, 32 साल की चार्लबी डीन की मृत्यु उनकी व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी फिल्म की रिलीज से ठीक पहले हुई. वहीं साल 2010 की फिल्म स्पड में अपनी शुरुआत करने के बाद, उन्होंने बाद में साल 2013 की अगली कड़ी में अपनी भूमिका दोहराई. वह डीसी कॉमिक्स टेलीविजन सीरीज़ ब्लैक लाइटनिंग में काम करने के लिए भी जानी जाती हैं.