Advertisment

'Zwigato' को देखने के बाद South Korean fans फूट-फूट कर लगे रोने

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'Zwigato' को देखने के बाद South Korean fans फूट-फूट कर लगे रोने

बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिल को छू लेनेवाला वाक़िया  सामने आया जब   दक्षिण कोरियाई प्रशंसक भारतीय फिल्म 'ज़्विगाटो'  देखने के बाद फुट फुटकर रोने लगी. नंदिता दास द्वारा निर्देशित, फिल्म में कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी अहम् भूमिका में नज़र आएंगे. बुसान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने से पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हो चूका है.

एक भावुक क्षण को साँझा करते हुए  कपिल शर्मा कहते हैं कि, "मैं और मेरी पत्नी वेन्यू पर बैठे हुए थे तब हमारा ध्यान एक लड़की पर गयी और वह हमारी फिल्म देखकर रो रही थी वो  यह भी नहीं जानती थी कि मैं कॉमेडी के लिए जाना जाता हूं, हम उससे मिलने गए और उससे बातचीत की इस दौरान हमें पता चला की वे खुद एक पत्रकार थीं. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान और उसके बाद  उनके देश में भी लोगों ने  बड़ी मात्रा में अपनी नौकरी खोई लोग रातोंरात बेरोज़गार हो गए थे  इससे मुझे एहसास हुआ कि भले ही ज्विगेटो एक भारतीय फीचर फिल्म है, लेकिन जिस भावना को चित्रित किया गया है वह है सार्वभौमिक है."

अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स की फिल्म  'ज़्विगाटो'  को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है  कपिल शर्मा, शाहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य अभिनीत यह फिल्म  17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है.  

Advertisment
Latest Stories